CG के नए गवर्नर बने बिस्वा भूषण हरिचंदन, राजभवन में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी ने दिलाई शपथ

रायपुर। बिस्वा भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बन गए हैं। सिविल लाइन स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । अब तक छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रहीं अनुसुईया उइके की विदाई के बाद उन्होंने नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है।

राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version