स्कूल में बिरयानी पार्टी, एनएसयूआई ने सौंपा कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन


प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ के सरकारी उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों के द्वारा कथित नानवेज बिरयानी खाने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है। इधर स्कूल के प्राचार्य ने नॉनवेज खाने की घटना को गलत बता रही है।

इधर बिलाईगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे अंग्रेजी विद्यालय को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सभी शिक्षकों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर बिलाईगढ़ एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है । तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के जिला अध्यक्ष एवं बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े ने भी विद्या के मंदिर पवित्र स्थान में नानवेज बिरयानी खाना को निंदनीय बताया और कहाकि मैं शासन से मांग करता हूं इस सभी शिक्षकों पर जल्द ही कार्यवाही की जाए, नहीं तो भाजपा पार्टी के द्वारा ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और कार्यवाही की मांग की जाएगी ।

बहरहाल अब इस मामलें में जिला शिक्षाधिकारी नें जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया हैं ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वास्तव में तीन दिवस के भीतर जाँच टीम जाँच करेंगे या खानापूर्ति कर छोड़ देंगे।।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/12/VID-20221201-WA0016.mp4

Exit mobile version