रायपुर। राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि महापौर के बेटे ने सड़क पर केक काटा और आतिशबाजी की। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जो उन्होंने सड़क पर मनाया।
वीडियो वायरल होने के बाद अब यह चर्चा का विषय बन गया है, खासकर जब हाल ही में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई थी। युवाओं द्वारा सार्वजनिक जगहों पर ऐसे आयोजन किए जाने से संबंधित सवाल उठ रहे हैं।
एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बयान दिया कि चौक चौराहों पर इस तरह के आयोजन करना नियमों का उल्लंघन है और यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।
मीनल चौबे ने माफी मांगी
वीडियो वायरल होने के बाद अब महापौर मीनल चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि मेरे बेटे से गलती तो हुई है अब उन्हें नियमों से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए आई हूं। मेरे या मेरे परिवारजनों से कोई भी तकलीफ हुई है तो मैं क्षमा मांगती हूं।