Raipur से उड़ान भर रहे एयरइंडिया के विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी थी सवार

रायपुर. आज रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है. एयर इंडिया के विमान के टेकऑफ के समय बर्ड हिट की खबर सामने आ रही है। रनवे नंबर 24 में यह हादसा हुआ है।

विमान में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थी. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। विमान के भीतर 174 यात्री सवार थे।

यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट राष्ट्रीय राजधानी से उड़ान भर दी है।

Exit mobile version