Bilaspur: सफाई कर्मचारियों ने ठेका कंपनी और मैनेजर के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्यों

मनीष@बिलासपुर। सड़कों पर उतरे यह सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन के लोगों को ज्ञापन सौंपा। इस विषय पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।  लेकिन फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

एक ओर  उनको ठेका कंपनी समय पर वेतन नहीं देती और दूसरी तरफ जातिसूचक गालियां दी जाती है।  काम से निकाले जाने के डर से वे सब कुछ चुपचाप सब सहन करते हैं, लेकिन अब उन्होंने ठेका कंपनी और मैनेजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

साथ ही थाने में रिपोर्ट दिखाए जाने की मांग को लेकर थाने के बाहर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।

Exit mobile version