Bilaspur: ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामला, अब जनवरी के पहले हफ्ते होगी सुनवाई, राज्य सरकार ने मांगा था समय

बिलासपुर। (Bilaspur) ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला समिति छानबीन समिति को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने जनवरी के पहले हफ्ते तक टाल दिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रामचंद्र और पीपी साहू की डिवीजन बैंच में सुनवाई हुई.

जिसमें राज्य सरकार ने बहस के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा था। जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया। जिसकी सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते में होगी।

Janjgir Champa: किसान को खेत में दिखा कुछ ऐसा, पैरों तले खिसकी जमीन…

(Bilaspur) बता दें कि ऋचा जोगी ने जाति प्रमाण पत्र मामले में एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। जिसमें जिला छानबीन समिति द्वारा दिए गए निष्कर्ष को चुनौती देता है।(Bilaspur)  इस याचिका में जिला छानबीन समिति की विधिक अधिकारिता पर गंभीर प्रश्न खड़े किए थे। इधर सरकार की ओर से महाधिवक्ता तर्क देंगे।

Exit mobile version