Bilaspur: रेंजर पर गिरी निलंबन की गाज, पत्रकारों को 90 लाख रुपए देने का आरोप, आदेश जारी

बिलासपुर। (Bilaspur) पत्रकारों को 90 लाख रुपए देने वाले रेंजर पर निलंबन की गाज गिरी है। निलंबन की खबर की पुष्टि सीसीएफ बिलासपुर नावेद शुजाउद्दीन ने की है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जहां पर रेंजर पदस्थ थे। वहीं पर पूरी जांच की जाएगी। साथ ही अनियमिताओं की जांच भी शुरू कर दी गई है।

(Bilaspur) रेंजर के द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मुंगेली पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त मामले के दो आरोपी परमवीर मरहास एवँ उसके सहयोगी वर्षा तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (Bilaspur) वही मामले के मास्टरमाइंड सरताज अभी भी फरार है जिसकी पतासाजी में मुंगेली पुलिस लगातार जुटी हुई है

Exit mobile version