होटल के रूम में लगा रहे थे हार-जीत का दांव….पुलिस ने मारी रेड….डर के मारे जुआरियों की फूली सांसे

हृदेश केसरी@बिलासपुर। सिविल लाइन और तारबाहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में होटल हैवेंस पार्क के रूम नंबर 202 में जुआ खेलते हुए कई जुआरी पकड़े गए। पुलिस ने होटल के इस रूम पर रेड की, जहां ताश की पत्तियों पर जुआ खेला जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, होटल का रूम मनीष पंजवानी ने बर्थडे पार्टी के नाम पर बुक कराया था, लेकिन अंदर जुआ खेला जा रहा था, जिसमें रूपयों के हार-जीत का दांव लगाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने होटल हैवेंस के मालिक, मैनेजर और जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और बीएनएस (संगठित अपराध) की धाराओं में कार्रवाई की।

पुलिस ने जुआडियों के कब्जे से दो लाख रुपये की नगदी और 52 पत्तियां तास की जप्त की। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है और जांच जारी है।

Exit mobile version