Bilaspur: नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के बाहर खाली मटके को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, 6 महीने से नहीं मिला है पानी.पार्षद ने खोला मोर्चा

.

मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दूसरे नंबर के शहर बिलासपुर में पीने की पानी की समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोग अब कमिश्नर ऑफिस में पहुंचकर खाली मटकी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वार्ड पार्षद ने कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा। नाराज़ महिलाओं ने कमिश्नर कार्यालय में घुस कर फोड़ दिया मटका लगाए गंभीर आरोप।

बिलासपुर के संजय नगर वार्ड तालापारा में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रखा है। सोमवार को मामला उस वक्त बिगड़ गया जब नाराज महिलाओं ने खाली मटको के साथ सीधे कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया और खाली मटके कमिश्नर कार्यालय में ही तोड़ दिए। इस पूरे हो-हंगामे के दौरान वार्ड के पार्षद रामा बघेल उनके साथ थे, और उन्होंने कमिश्नर अजय त्रिपाठी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई। दरअसल कमिश्नर ने जनप्रतिनिधि और वार्ड के पार्षद रामा बघेल पर अपनी बात सभ्यता के दायरे में रहते हुए नहीं करने का आरोप लगाया था, बदतमीजी और दुर्व्यवहार के आरोप से बौखलाए वार्ड पार्षद ने कमिश्नर पर पलटवार किया, और उन पर भी आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि, कमिश्नर की नियत ठीक नहीं है इसलिए तालापारा के लोगों को बीते 6 महीने से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है ।

इस बार उन्हें 10 दिन का समय मांगा है और इस 10 दिन की मोहलत के बाद भी अगर पानी की समस्या दूर नहीं होती तो उन्हें मजबूरन नगर निगम कार्यालय पहुंचकर इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करने की मजबूरी होगी।

Exit mobile version