असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने बिलासपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

हृदेश केसरी@बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने बिलासपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख हिस्सों तारबाहर, गांधी चौक, गोलबाजार, मुक्तिधाम चौक, सरकंडा, वसंत विहार चौक, दयालबंद से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस)  उप पुलिस अधीक्षक एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज सहित सभी थाना प्रभारी एवं लगभग 100 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

Exit mobile version