Bilaspur: 45 अफसरों के खिलाफ लंबित शिकायतों प्रकरणों की निष्पक्ष जांच का मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ के 45 अफसरों के खिलाफ शिकायत मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. 2 फरवरी तक जवाब प्रस्तुत करने के लिए शासन ने समय मांगा है. आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने 2021 में आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लंबित शिकायतों प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने छत्तीसगढ़ शासन से सूचना के अधिकार पर 487 पेज की जानकारी हाईकोर्ट में प्रस्तुत की है.  

Pendra में दो अलग-अलग हादसों में 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने की सुनवाई

मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की विस्तृत जानकारी मांगी है. दिसंबर 2015 में विधानसभा में प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लंबित प्रकरणों पर प्रश्न पूछा गया था, जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 के 45 आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध शिकायती प्रकरण लंबित होने की बात कही थी.

Exit mobile version