दिनदहाड़े अधेड़ से उठाईगिरी, लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस तलाश में जुटी

बिलासपुर। जिले के  सदर बाजार में एक अधेड़ व्यक्ति से 3.50 लाख की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित बैंक से रकम निकालकर बाजार पहुंचे थे। पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,।वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर की है। पीड़ित, जो कि एक शासकीय अधिकारी बताए जा रहे हैं,  बैंक से 3.50 लाख रुपये निकाले और बाजार के लिए रवाना हुए। सदर बाजार पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक पीछे से आए, मौका पाकर पैसों से भरा बैग छीन लिया। फुटेज में दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर बैग छीनते और तेजी से भागते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Exit mobile version