Bilaspur: आलू-प्याज के व्यापारी से 8 लाख से अधिक की ठगी, दलाल बनकर कारोबारी को लगाया चूना, एमपी के सागर से 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। (Bilaspur) व्यापारी से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को एमपी के सागर से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दलाल बनकर व्यापारी से 8 लाख से अधिक धोखाधड़ी की थी.

Chhattisgarh: अब गौटिया अंजोर दास पाटले के नाम से जाना जाएगा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीएम ने की घोषणा

जानकाजानकारी के मुताबिक बिलासपुर के विनोबा नगर निवासी मोहन मोटवानी का आलू प्याज का थोक कारोबार है. बीते 12 दिसंबर को आरोपियों ने दलाल बनकर थोक व्यापारी को फोन किए. इस दौरान प्याज का रेट बाजार से कम दर के साथ माल कम होने की बात कह जल्द ऑर्डर बुक करने की बात की. जिस पर व्यापारी ने 8 लाख से अधिक राशि जमा कर दी. फिर आरोपियों ने ट्रक को बिलासपुर पहुंचने की बात कही है.

Chhattisgarh में आज मिले 31 संक्रमित, इस जिले में सामने आए सबसे अधिक मरीज, जानिए जिलेवार आंकड़े

मगर नियत समय पर ट्रक बिलासपुर नही पहुंचा. फोन करने गोलमाल जवाब देते रहे. जिस पर कारोबारी ने  .तारबाहर थाने में मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के सागर में रहने वाले नरेश पटेल, अंकित पटेल और महेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया.

Exit mobile version