बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब बांटी गई थी। जिसे पीकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला जयरामनगर के पास भनेसर गांव का है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम अजय निर्मलकर बताया जा रहा है। और गंभीर युवक का नाम रवि टण्डन। पुलिस मामले की जांच कर रही है। की आखिर शराब पीने से युवक की मौत कैसे हो गई। पुलिस परिजनों औऱ आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है
घर के बाहर रख दिए दो बोटल शराब
जानकारी के मुताबिक शहर से सटे जयराम नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव से एक दिन पहले गांव में शराब बांटी गई. जयराम नगर में रहने वाले युवक अजय निर्मलकर के घर के सामने किसी ने दो बोतल शराब रख दिया था. शराब देखकर अजय निर्मलकर और दूसरे युवक ने रात में शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. देर रात दोनों को सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जिसमें अजय निर्मलकर की मौत हो गई. दूसरे युवक की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज किया जा रहा है. मामले में युवक के भाई ने शराब में जहर मिलाकर घर के बाहर रखने का आरोप लगाया है.।