Bilaspur: अमित जोगी का केस हाईकोर्ट जज ने सुनने से किया इंकार, दूसरे बेंच में होगी अब सुनवाई
Khabar Chhattisii Media
File Photo
उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) अमित जोगी के जाति मामले में जस्टिस पी सैम कोशी की बेंच में सुनवाई हुई। जिस पर जस्टिस कोशी ने प्रकरण को सुनवाई से इंकार किया. यह प्रकरण को अन्य कोर्ट में सुनवाई के लिए कहा।
(Bilaspur) दरअसल संत कुमार नेताम की शिकायत पर जिला स्तरीय छानबीन समिति जिला पेण्ड्रा ने अमित जोगी की जाति की जांच करने समिति का गठन कर अमित जोगी को अपने जाति के संबंध में सभी दस्तावेज जिला समिति को स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध करवाए , परंतु समिति के कारण बताओ नोटिस पर अमित जोगी ने 3 बार कोरोना काल का कारण बताकर समय लिया गया।
(Bilaspur) अब कारण बताओ नोटिस की वैधत्ता को उच्च न्यायालय में विभिन कारण से चुनौती दी है। शिकायतकर्ता संत कुमार को पार्टी नही बनाये जाने पर संत कुमार नेताम ने अपने वकील सुदीप श्रीवास्तव एवं संदीप दुबे के माध्यम से पार्टी बनाये जाने का आवेदन लगाया है।
गलवार को अमित जोगी की तरफ से गैरी मुखोपाध्याय ,राज्य की तरफ से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा और संत कुमार नेताम की तरफ से सुदीप श्रीवास्तव एवं संदीप दुबे उपस्थित हुए। यह प्रकरण मुख्यन्यायाधिपति दूसरे बेंच को अलॉट करेंगे।