Bilaspur: शेख गफ्फार की बरसी पर वापस लौटी खुशियां, भाई असलम शेख 1 हजार 967 वोटो से जीते, भाजपा प्रत्याशी को मिली शिकस्त

बिलासपुर। (Bilaspur) शहर के तारबाहर वार्ड में उपचुनाव हुआ है. कांग्रेस के असलम शेख ने बीजेपी प्रत्याशी राजेश रजक को 1,967 वोटों से शिकस्त दी है. बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव में महज 748 वोट मिले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि 2019 को 24 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने वाला था. लेकिन 23 दिसंबर को पार्षद शेख गफ्फार का निधन हो गया. एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से वार्ड के लोगों को गहरा झटका लगा था.

Dhamtari: बर्तन और राइस मिल व्यापारी के 3 ठिकानों पर एसजीएसटी ने दबिश, 9 घंटे से 14 सदस्यीय टीम कर रही जांच

आपको बता दें कि तारबाहर वार्ड में 4 सालों से लगातार कांग्रेस का ही बोलबाला रहा है. एक बार फिर शेख गफ्फार की बरसी पर खुशियां वापस लौटी है. असलम शेख पूर्व पार्षद स्वर्गीय शेख गफ्फार के भाई हैं.

Exit mobile version