Bilaspur: कोर्ट ने किया स्वीकार..ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर 1 हफ्ते बाद होगी सुनवाई…वकील की मांग पर टली सुनवाई

बिलासपुर। (Bilaspur) अमित जोगी (Amit Jogi) की पत्नी ऋचा जोगी (Richa Jogi) ने उपचुनाव में नामांकन खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है।

Korba: बिना अधिग्रहण, मुआवजा किसानों की जमीन पर सड़क निर्माण, माकपा ने पोड़ी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

(Bilaspur) ऋचा जोगी के वकील ने हाईकोर्ट (Bilaspur Highcourt) से एक हफ्ते का वक्त मांगा था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन (Ramchandra Menon) और पीपी साहू  (PP sahu) की डिवीजन बैंच में होना है।

Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन…लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ… 86 वर्ष के उम्र में ली अंतिम सांस

(Bilaspur) गौरतलब है कि मरवाही उपचुनाव में जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी की दावेदारी थी। लेकिन जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद जोगी परिवार चुनाव नहीं लड़ पाया। और 20 साल से सत्ता पर काबिज जोगी परिवार के हाथ से मरवाही सीट निकल गई। संतकुमार नेताम ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।

Exit mobile version