बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है। पचपेड़ी थाने में पदस्थ आरक्षक गजपाल जांगड़े पर 2 लाख रुपये की मांग और 1 लाख 5 हजार रुपये लेने का आरोप है। वीडियो में वह नोटों की गड्डी गिनते हुए नजर आ रहा है। पीड़ित जोगी नायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर को जोगी नायक को हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया, जहां चार पुलिसकर्मी मौजूद थे — गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और खुंटे। आरोप है कि चारों ने मिलकर उसे डराया और कहा कि यदि पैसा नहीं दिया तो आबकारी एक्ट और गुंडा-बदमाश के केस में फंसा दिया जाएगा।
पीड़ित के अनुसार, पत्नी कामिनी नायक ने जेवर और जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपये जुटाए और कॉन्स्टेबल को दिए। पैसे देते समय वीडियो भी बनाया गया, जिसमें गजपाल जांगड़े पैसों की गिनती करता दिख रहा है। महिला हाथ में नोटों की गड्डी पकड़े हुई है और पति को छोड़ने की गुहार लगा रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ चुका है। पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे अब भी धमकियां दी जा रही हैं। उसने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर रही है।