Bilaspur: सर्राफा दुकान में लूट और गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, झारखंड के हैं रहने वाले, कुछ देर बाद बिलासपुर पुलिस करेंगी खुलासा

 

बिलासपुर। (Bilaspur) सर्राफा दुकान में लूट और गोली मारने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी झारखंड के निवासी है। बिलासपुर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का पूरा खुलासा कर जानकारी देगी।

(Bilaspur) गौरतलब है कि 25 जनवरी को सकरी थाना क्षेत्र से लगे सती श्री ज्वेलर्स दुकान की है। 25 जनवरी की शाम 6 नकाबपोश बदमाश लूट की नियत से सर्राफा दुकान में घुस गए। और बंदूक की नोंक पर लूट करने लगे। (Bilaspur) ज्वेलरी लूटते हुए कारोबारी ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की। उसमें से एक लुटेरे ने अपने पास रखे बंदूक को निकालकर कारोबारी पर गोली चला दी। घटना में सर्राफा कारोबारी के हाथ में गोली लग गई। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

इधर वारदात की सूचना के बाद मौके पर एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये थे। घटना के बाद सायबर सेल और पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की खोज शुरू की गई। जाँच दौरान पुलिस को पता चला की इस घटना में झारखंड के एक गिरोह का हाथ है, जिसके बाद एक टीम को झारखंड के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने यहाँ पर कैंप कर लूट के 5 आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही

Exit mobile version