बिलासपुर। जिले में साई मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रही 13 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पहले 4 युवकों ने उसका अपहरण किया। फिर उसके बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
मंदिर से प्रसाद लेकर लौटते समय युवकों ने जबरदस्ती रोका
जानकारी के मुताबिक यह मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की है। गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे वह सांई मंदिर गई थी। मंदिर से प्रसाद लेकर लौटते समय 4 युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। उसके विरोध करने पर युवकों ने मुंह को दबा दिया। फिर पकड़कर उसे पैदल खेत तरफ सूनसान जगह में ले गए। इस दौरान 2 युवक रखवाली कर रहे थे और दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले आरोपी
वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक भाग निकले थे। इधर, बच्ची के घर नहीं आने से परेशान होकर उसके पिता व परिजन तलाश कर रहे थे। तभी रात करीब 9.30 बजे उन्होंने बच्ची को आते देखा। बच्ची ने आपबीती बताई, तब उसे लेकर परिजन थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची युवकों को पहचानती थी। रात में ही अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी।
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम 20 वर्षीय सूरज यादव, 19 वर्षीय महेश पासी, 21 वर्षीय सूरज सूर्यवंशी और 27 वर्षीय दीपक निषाद के रूप में हुई। सभी महमंद थाना तोरवा के रहने वाले हैं।