Bijapur: हथियार छोड़कर आंदोलन पर उतरे जवानों को समर्थन देने पहुंचे उज्जवल दीवान, मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी

बीजापुर। (Bijapur) हथियार छोड़कर आंदोलन पर उतर आए जवानों को समर्थन देने उज्जवल दीवान बीजापुर के लोहा डोंगरी पहुंचे। बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीजापुर के सामने लोहा डोंगरी में रात को भी सहायक आरक्षकों का आंदोलन जारी है।

रायपुर से आये उज्वल दीवान के साथ आंदोलनरत जवानों का चर्चा चल रहा है. मांगे पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखने की बात पर जवान डटे हैं.  

(Bijapur) राजधानी रायपुर में आंदोलन के दौरान जवानों के परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर जवान आक्रोशित है. हथियार जमाकर सहायक आरक्षक आंदोलन पर उतर आए हैं.  

Exit mobile version