Bijpaur: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर, पढ़िए पूरी खबर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijpaur) जिले के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के कोरसागुड़ा और अउटपल्ली के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुखबिर की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी  नक्सली मारा गया है। जानकारी के मुताबिक ज़िला बल और सीआरपीएफ के जवान आज सुबह एंटी नक्सल आपरेशन के लिए निकले थे।

By Election: मरवाही रवाना होने से पहले CM का बयान, कहा- यह हमारी परंपरागत सीट, कांग्रेस को मिलेगी जीत

(Bijpaur)  इसी दौरान बासागुड़ा थानाक्षेत्र के कोरसागुड़ा और अउटपल्ली के जंगलो में मुठभेड़ हुआ।(Bijpaur)  वहीं सुरक्षाबलों का जंगल में सर्चिग ऑपरेशन जारी है। जिसमें एक इनामी नक्सली ढेर हो गया। एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी जानकारी दी।

Bamleshwari Temple: नवरात्रि में डोंगरगढ़ में नहीं होगा विशेष ट्रेनों का स्टापेज, पढ़िए पूरी खबर

Exit mobile version