दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) नेशनल हाईवे पर आज ग्रामीण का शव मिलने से हड़ंकप मच गया है। ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतारा गया है। (Bijapur) मृतक की पहचान मीठू वेक्को टिंडोंडी का निवासी है।
(Bijapur) अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में पुलिस जुटी है। आशंका माओवादी वारदात की जताई जा रही है। मामला भैरमगढ़ थानाक्षेत्र का है।