Bijapur: कुटरू-बेदरे सड़क को नक्सलियों ने काटकर गड्ढों में किया तब्दील, आवागमन बाधित, पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। कुटरू- बेदरे सड़क को नक्सलियों ने देर रात काट दिया। उसकापटनम के पास करीब 10- 12 जगहों पर काटकर गड्ढों में तब्दील कर दिया। जिससे आवागमन बाधित रहा। पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची है।

जेसीबी की मदद से गड्ढों को पाटा जा रहा है। इससे पहले भी इस सड़क को करकेली के पास नक्सलियों ने काटा था। एसपी कमल लोचन कश्यप ने पुष्टि की।

Exit mobile version