दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है। आज सुबह 7 बजे के करीब माओवाजियों ने भैंसा बाड़ी के पास दो टिप्पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आग इतना भयानक था कि वाहन धूं-धूं कर जलने लगी। अंदर रखा पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया। यह मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने की घटना की पुष्टि की है।