Bijapur Naxal Attack: माओवादियों के DKSZC के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया प्रेस नोट, 4 माओवादियों के मारे जाने की बात की स्वीकार, जानिए प्रेस नोट में क्या लिखा…

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur Naxal Attack) तर्रेम हमले को लेकर माओवादियों के DKSZC के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है। मुठभेड़ में 4 माओवादियों के मारे जाने की बात को स्वीकार किया। हमले में 24 जवानों को मारने का दावा किया । (Bijapur Naxal Attack) पुलिस पर 2020 से अब तक 150 ग्रामीणों की हत्या का आरोप लगाया। (Bijapur Naxal Attack)  मुठभेड़ से पहले जीरा गांव में ग्रामीण माड़वी सुखलाल की हत्या का पुलिस पर आरोप लगाया। माओवादी नेता ने मारे गए चारों नक्सलियों के नाम समेत फ़ोटो और लूटे गए हथियारों की तस्वीर को जारी किया है।

Exit mobile version