Bijapur: मानसिक रूप से विक्षिप्त ग्रामीण की हत्या, मुखबिर के शक में उतारा मौत के घाट, जनमिलिशिया के 4-5 सदस्यों ने दिया अंजाम

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। मुखबिर के शक में नक्सली ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं। अब माओवादियों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त ग्रामीण की हत्या की। मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घर से निकालकर जनमिलिशिया के 4-5 सदस्यों ने हेमंत बंडी की निर्मम हत्या की है। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तिम्मापुर गांव का मामला है। SP कमलोचन कश्यप ने दी घटना की जानकारी।

 गौरतलब है कि बीते दिन नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले के औँधी क्षेत्र में मुखबिर का आरोप लगाकर 30 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया था। पेंदोड़ी ग्राम पंचायत के निडेली गांव की थी। युवक तिजुराम बोगा का शव सुबह 6 बजे गांव के बाहर भर्री में देखा गया था।

Exit mobile version