Bijapur: अधीक्षकों से अभद्र और अमर्यादित बर्ताव करना सहायक आयुक्त को पड़ा भारी, किए गए निलंबित, देर रात जारी हुआ आदेश

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। अधीक्षकों से अभद्र और अमर्यादित बर्ताव करने वाले सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को निलंबित किया गया है। 21 फरवरी को समीक्षा बैठक में अधीक्षकों को जलील करने का आरोप लगा था। संयुक्त सचिव आदिम जाति तथा अनु.जाति विकास विभाग ने कल देर रात आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में श्रीकांत दुबे कार्यालय आयुक्त बस्तर में रहेंगे।

Exit mobile version