दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले के जांगला थाना क्षेत्र के जैवाराम के पास से नदी में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। 20 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए मिंगाचल नदी गये थे। तभी लड़कियां नाव में सवार होकर नदी घूम रही थी।
Accident: 3 गाड़ियों की आपस में टक्कर, एक-एक कर टकराई बस, बोलेरो और ट्रैक्टर, 3 लोगों को आई चोट
(Bijapur) इस दौरान नाव नदी में पलट गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों लड़कियों का शव नदी से निकाला गया। (Bijapur) परिजनों को ढांढस बनाने विधायक विक्रम मंडावी घटनास्थल के लिए पहुंचे हैं।