दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सामने आ रही है। हकवा के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ मे मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर अर्जुन ढेर हो गया है ।
Balod: गोधन न्याय योजना बनी वरदान, गोपालक ने गोबर बेचकर कमाए इतने लाख रुपए, खरीदा गाय
(Bijapur) मौके से हथियार, पिट्ठू एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई हैl थाना गंगालूर, मिरतुर और भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत घटित कई माओवादी घटना मे शामिल था l (Bijapur) 2 दिन पूर्व गोंगला मे हुई ग्रामीण की हत्या में शामिल था l घटना मिरतुर थाना क्षेत्र की है। एसपी कामलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि।