दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) अव्यस्वस्थाओ के बीच सरकार धान खरीद रही है। अन्नदाताओं को बारदाने के ज्यादा दाम और बेमौसम बारिश से जूझना पड़ रहा है। जबकि भाजपा सरकार में बारदाना सरकार देती थी उक्त बयान वरिष्ठ भाजपा नेता जी वेंकट ने धान उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के बाद दिया है।
(Bijapur) कल प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जी वेंकट ने धान उपार्जन केंद्रों का दौरा किया। (Bijapur) धनोरा, नैमेड, गुदमा और तोयनार केंद्रों में जी वेंकट ने पहुँचकर किसानों से उनकी वास्तविक स्तिथि जाना। चर्चा में किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था है, बारदाना केंद्रों में नही मिल रहा है जिस वजह से 25 रुपये का बारदाना बाहर मार्किट से बत्तीस रुपये में लेना पड़ रहा है जिसमे 1 क्विंटल में 2 बारदाने का कुल 64 रुपये का बोरी लग रहा है। जिसमे अतिरिक्त 16 रुपये का नुकसान हो रहा है।
दौरे के बाद जी वेंकट ने बताया कि भाजपा की सरकार में बारदाना सरकार देती थी। अन्नदाताओं के एक एक दाने के साथ न्याय होता था। मैं प्रशासन से मांग करता हूँ कि अन्नदाताओं को हो रहे परेशानियों को दूर करें। बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे का जल्द सर्वे कर मुआवजा दिया जाए। दीगर प्रदेशों से लाकर बड़े दामो में बेचे जा रहे व्यापारियों से बात करके बारदाने की उचित दाम में किसानों को उपलब्ध कराने प्रयास करे।