Bijapur: ASI ने की आत्महत्या, छुट्‌टी लेकर पहुंचा था घर, फिर उठाया खौफनाक कदम

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) अब जिले में एक एसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक एसआई सन्नू माड़वी कुटरू थाने में पदस्थ था। छुट्‌टी लेकर तुमला स्थित घर गया है। जहां एसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई ने आत्महत्या क्यों किया इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Raipur: घर पर सो रहे नाबालिग को उठाकर ले गए आरोपी…फिर चाकूओं से किया ताबड़तोड़ वार, मौत

(Bijapur)  बीते रविवार को दो आरक्षकों ने खुद को गोली मार ली थी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। दोनों अलग-अलग जिलों के थानों में पदस्थ थे।

Corona से महिला विधायक की मौत.. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हुई थी होम आइसोलेट, मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

(Bijapur) गौरतलब है कि इससे पहले बीजापुर के बाद सुकमा के पुसपाल थाने में तैनात एक और आरक्षक ने खुदकुशी की थी। जवान ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी। बताया जा रहा है कि जवान मानसिक तनाव से ग्रस्त था।

Exit mobile version