Bijapur: अपहृत अधिकारी की पत्नी की नक्सलियों से अपील, अपने मासूम बेटे को लेकर बुरजी गांव पहुंची अर्पिता, कहा- उनके अलावा मेरा कोई नहीं

बीजापुर। (Bijapur) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अपहृत एक उपयंत्री अजय रौशन लकड़ा की पत्नी ने नक्सलियों से उनके पति को रिहा करने की अपील नक्सलियों से की है।

(Bijapur) अपहृत अजय रौशन लकड़ा की पत्नी अर्पिता अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ शनिवार को धुर नक्सली प्रभावित गांव बुरजी तक पहुंची और नक्सलियों के नाम एक अपील की। उन्होंने नक्सलियों से उनके पति को सुरक्षित रिहा करने का अनुरोध किया है।

Maharashtra हिंसा मामले में नांदेड़ से 35 लोग गिरफ्तार, घटना को लेकर दर्ज हुए थे 4 मामले, फिलहाल नादेड़ में स्थिति शांतिपूर्ण,

(Bijapur) कुछ ग्रामीणों की मदद से अर्पिता बाइक से बुरजी गांव तक पहुंची। उनसे कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की है। अर्पिता ने कहा कि पति के अलावा उनका इस संसार में कोई नहीं है

Exit mobile version