Bijapur: 1 माओवादी गिरफ्तार….सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगा नक्सली, फिर पकड़ाया…भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले के टेकमेटला ओड़सापारा के पास सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामाग्री के साथ एक माओवादी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक टेकमटेला ओड़सापारा के पास सुरक्षाबलों को देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा।(Bijapur) जिसके बाद सुरक्षाबलों ने संदिग्ध माओवादी को पकड़ा। उसने अपनी पहचान मुचाकी मुडा बताया।

Arrest: राजिम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा, नाबालिग बच्ची पर प्राणघातक हमला करने वाला गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(Bijapur)माओवादी की थैले की तलाशी लेने पर 15 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, स्वीच, स्पील्ंटर 02 किग्रा, इन्जेक्शन निडिल-सिरिंज, पटाखे बड़े-छोटे 43 नग एवं एक नग लाल रंग का बैनर बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पाया जाने से थाना उसूर  में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर को रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

Corona पॉजिटिव युवक अस्पताल से फरार…आग से झुलसने के बाद हुआ था भर्ती, कोविड सेंटर में रेफर के दौरान भागा

Exit mobile version