Bijapur: प्रेशर आईडी की चपेट में आने से 1 जवान जख्मी, थाने से लगभग 1 किमी दूर ब्लास्ट, नक्सल पर्चे को निकालने के दौरान हादसा

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में प्रेशर आईडी की चपेट में आने से 1 जवान जख्मी हो गया है। घायल जवान का नाम सरैया तलंडी है, जो कि ज़िला बल में पदस्थ है। नक्सल पर्चे को निकालने के दौरान हादसा हुआ। घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। थाना से लगभग 1 किमी दूर संजयपारा के पास विस्फोट हुआ। इलमिडी थानाक्षेत्र का मामला है। SP कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की।

Exit mobile version