Bihar: हादसे से हिला बिहार, 5 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, 100 लोगों से भरी नाव पलटी

भागलपुर। (Bihar) जिले के नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में 100 से लगी भरी नाव गंगा में पलट गई. सभी लोग खेत में काम करने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरफ की टीम रवाना हो गई है. अभी तक 5 लोगों की लाश मिल चुकी है. जबकि 15 की हालत नाजुक है.

US Election Result: ट्रंप को पछाड़ बाइडेन ने रचा इतिहास, सबसे अधिक वोट पाने का बनाया रिकॉर्ड, पहले इस नेता के नाम था ये रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि गुरुवार को नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई. (Bihar) जिसमें कई महिलाएं शामिल थी. जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई. वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई. जब हादसा हुआ, उस वक्त नाव में 100 लोग सवार थे.

National: बंगाल दौरे पर गृहमंत्री, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, ममता सरकार के खिलाफ खोलेगे मोर्चा

(Bihar) आनन-फानन में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने कुछ लोगों की जान बचाई. जिसमें से 15 की हालत नाजुक है. मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है. अभी तक पांच लाशों को बरामद किया जा चुका है, जबकि कई लापता हैं.

Exit mobile version