रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच राज्यहित और आपसी सहयोग को लेकर आत्मीय चर्चा हुई। मुख्यमंत्री सीएम साय ने प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और नंदी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुलाकात के दौरान दो राज्यों के विकास कार्यों, विशेषकर सड़क निर्माण और अवसंरचना क्षेत्र में संभावित सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और इस तरह की मुलाकातें राज्यों के अनुभवों के आदान-प्रदान को गति देती हैं।
इस अवसर पर विधायक किरण देव और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई यह मुलाकात दोनों राज्यों के बीच सकारात्मक संवाद और मजबूत संबंधों का प्रतीक बनी।
