रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कड़ा तंज कसा। उन्होंने कहा, “जहां-जहां भूपेश बघेल के पैर पड़े हैं, वहां-वहां क्या हुआ है, देश की जनता जानती है। अब तो लगता है कि उनकी किसी प्रदेश में चुनाव ड्यूटी लगते ही वहां बगावत न हो जाए।”
मीडिया से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, उनके कमिटमेंट और अनथक परिश्रम को पहचानती है। उन्होंने कहा कि बिना थके, बिना रुके मोदी जी देश के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और अब बिहार— हर जगह जनता ने भारी जनादेश देकर मोदी नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
ओपी चौधरी ने बिहार में नीतीश कुमार की भूमिका का भी उल्लेख किया और कहा कि नीतीश जी ने राज्य में जंगलराज खत्म कर सुशासन की स्थापना की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश के संयुक्त प्रयासों को बड़ा आशीर्वाद दिया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पार्टी अब “डूबती नाव” बन चुकी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद ने कांग्रेस को खोखला कर दिया है और पार्टी के नेता भी अंदर से नाराज़ और दुखी हैं कि पूरी पार्टी को एक ही परिवार के हित में झोंक दिया गया है।
अंत में उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल विपक्ष में रहते हुए अपना धर्म निभा रहे हैं और हमेशा की तरह ब्लेमगेम करते रहेंगे, लेकिन जनता सब कुछ जानती है और सही फैसला देती है।
