दिल्ली।दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा पर हुआ कथित एसिड अटैक मामला अब पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि छात्रा के पिता अकील खान ने तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी। जिस पदार्थ को एसिड बताया गया था, वह दरअसल टॉयलेट क्लीनर निकला। पुलिस ने अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर पहले से रेप का केस दर्ज है।
26 अक्टूबर को DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा ने दावा किया था कि अशोक विहार इलाके में तीन युवकों ने उस पर एसिड फेंका और फरार हो गए। छात्रा ने जितेंद्र पर पीछा करने का भी आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस की जांच में पाया गया कि जिस समय घटना बताई गई थी, उस दौरान जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ करोलबाग में था। उसकी लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज से यह पुष्टि हुई।
जांच में यह भी सामने आया कि कथित हमले की जगह पर कोई तेजाब का निशान, बोतल या बाइक नहीं मिली। CCTV फुटेज में भी कोई संदिग्ध बाइक सवार नजर नहीं आया। पुलिस ने लड़की के बैग की भी जांच की, जिसमें किसी तरह का एसिड निशान नहीं पाया गया।
पूछताछ में सामने आया कि जितेंद्र की पत्नी ने पहले ही अकील खान पर फैक्ट्री में काम के दौरान यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। इस मामले से बचने और तीनों युवकों को फंसाने के लिए अकील ने यह नाटक रचा। पुलिस ने पूरे प्रकरण को साजिश करार दिया है और आरोपी अकील खान को जेल भेज दिया है।
