Bihar: कैबिनेट की बैठक से पहले 4 मंत्री संक्रमित, अब सभी को टेस्ट कराने के निर्देश, इधर राज्य सरकार ने लगाए कड़े प्रतिबंध

पटना। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11.30 बजे कैबिनेट की बैठक करने वाले थे. इससे पहले नीतीश मंत्रिमंडल के 4 मंत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमितों में बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद के साथ-साथ आबकारी मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब बाकी के मंत्रियों को कोरोना टेस्ट कराने की बात कही गई है. जो कि अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामलों के बढ़ने की वजह से मंगलवार को ही वहां कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे. इसमें नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. वहीं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में एंट्री बैन की गई है. इसके साथ-साथ अब सिनेमाहॉल भी नहीं खुलेंगे.

बिहार में लागू हैं नई पाबंदियां

04 जनवरी को आए नए आदेश के मुताबिक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात्रि कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए फिलहाल लगाया जा रहा है

Exit mobile version