देश - विदेश
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, CID करेगी आरोपी अनुज थापन के सुसाइड मामले की जांच

मुंबई। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन के सुसाइड करने से हड़कंप मच गया है। इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। आरोपी को GT अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी और आर्म सप्लायर अनुज थापन ने फांसी लगाकर सुसाइड की है। उसने अपने लॉकअप के टॉयलेट की खिड़की में चादर के टुकड़े को फंसाया और बाल्टी पर खड़ा होकर फांसी लगाई।
लॉकअप में लगे सीसीटीवी में काफी देर तक जब अनुज नहीं दिखाई दिया तो ड्यूटी पर मौजूद गार्ड लॉक अप में गया। यहां उसे अनुज थापन बेहोश दिखाई दिया। इसके बाद उसे आनन-फानन में पास के GT अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।