फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, ‘उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री’

श्नीनगर। जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे। आगे उन्होंने कहा, ”लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते।” बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने पीडीपी के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों से हराया।

Exit mobile version