राजधानी के भनपुरी में बड़ा बवाल, 40 से 50 की संख्या में घर में घुसे लोग…घर में मौजूद लोगों पर किया हमला

रायपुर। रामेश्वर नगर भनपुरी में बड़ा बवाल हो गया है…भनपुरी निवासी टेकराम साहू के घर पर 40-50 लोगों ने हमला कर दिया.. और घर में घूसकर मारपीट के साथ चाकू से भी हमला किया गया है…पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है….बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा तोड़कर बदमाशों ने हमला किया है…वहीं गंभीर रूप से घायल टेकराम साहू को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है…जहां उनका इलाज जारी है…वहीं सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है…और जांच में जुटी है..

इस खबर पर अपडेट जारी है.

Exit mobile version