राशनकार्डधारियों को बड़ी राहत: जून में होगा “चावल उत्सव”, तीन माह का चावल एक साथ मिलेगा

रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के राशन कार्डधारियों को बड़ी राहत देते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ वितरित करने का निर्णय लिया है। हितग्राहियों को अपनी सुविधा अनुसार एक, दो या तीन माह का चावल एकमुश्त अथवा अलग-अलग समय में लेने की सुविधा दी गई है। यह उठाव जून माह में “चावल उत्सव” के रूप में मनाया जाएगा।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, तीन माह का चावल वितरण 31 मई तक उचित मूल्य दुकानों में भंडारण के साथ शुरू किया जाएगा। इस दौरान चना, शक्कर, नमक और गुड़ जैसी अन्य राशन सामग्रियों का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम में उपलब्ध स्टॉक के आधार पर हर माह पृथक किया जाएगा।

चावल उत्सव के सफल आयोजन हेतु हर उचित मूल्य दुकान में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो समय-सीमा में भंडारण और वितरण की निगरानी करेंगे। साथ ही, वितरण प्रक्रिया की सत्यापन कार्रवाई भी उन्हीं की देखरेख में होगी। राशन वितरण के लिए ई-पॉस मशीन का उपयोग अनिवार्य होगा, जिसमें हितग्राही बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। हर लेन-देन की रसीद ई-पॉस मशीन से जनरेट कर हितग्राही को दी जाएगी। चावल उत्सव के प्रचार के लिए दुकानों में पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे। साथ ही स्थानीय निगरानी समिति की उपस्थिति में वितरण प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।

Exit mobile version