सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, उड़ रहे धूल से ग्रामीण हुए परेशान, अब एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कर रहे ये मांग

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के राजपुर के ग्राम चंद्रगढ़ के लोग सैकड़ों की संख्या में राजपुर एसडीएम महाजन साहू को ज्ञापन सौंपा।  ग्रामीणों का कहना है कि क्रेसर डिगनगर ग्राम पंचायत में हैं और बड़े-बड़े हाईवा, डंफर, ट्रेलर क्रेशर संचालकों के द्वारा ग्राम चंद्रगढ़ होकर चलाया जा रहा हैं। जिसके कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और धूल से पूरे घर में गंदगी पसर रही है।  इससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ज्यादातर छोटे बच्चों के ऊपर पड़ रहा है। इस मामले को लेकर गांव वाले चक्का जाम भी कर चुके है। लेकिन 24 घंटे के बाद भी कोई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सुध लेने तक नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यावाही की मांग की गई।

Exit mobile version