छत्तीसगढ़
रायपुर से बड़ी खबर : साइंस कॉलेज मैदान में बने चौपाटी को हटाया जाएगा…विधायक राजेश मूणत ने किया था विरोध

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति की पांचवीं बैठक हुई..जिसमें बड़ा फैसला लिया गया है…जीई रोड के किनारे साइंस कॉलेज मैदान में करीब 6 करोड़ की लागत से तैयार चौपाटी को हटाया जाएगा…इसकी जगह पर ओपन रीडिंग और बच्चों के प्ले जोन का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि इस बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत शामिल हुए…बता दें कि… जीई रोड के किनारे साइंस कॉलेज के मैदान के सटकर रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने चौपाटी बनाने का प्रस्ताव रखा था…जिसका राजेश मूणत ने विरोध करते हुए 11 दिनों तक धरना दिया था…जिसे बीजेपी के बाकी नेताओं का भी सपोर्ट मिला….