रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: 1 अक्टूबर से लागू होगा नया टिकट बुकिंग नियम, जनरल रिजर्वेशन में भी जरूरी होगा ई-आधार वेरिफिकेशन

दिल्ली। छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा और बदलाव लागू होने जा रहा है। 1 अक्टूबर 2025 से भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली में नया नियम लागू होगा। अब तत्काल टिकट की तरह ही जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट बुक करते समय भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।

नए नियम के अनुसार, सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान केवल वही यात्री IRCTC वेबसाइट या एप पर टिकट बुक कर पाएंगे, जिनके अकाउंट ई-आधार से लिंक होंगे। इसका उद्देश्य टिकट दलाली, फर्जी आईडी और बॉट्स के जरिए बुकिंग को रोकना है। आम यात्रियों को टिकट आसानी से मिलने में मदद मिलेगी और टिकट कन्फर्मेशन समय पर होगा।

रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा कि यह कदम सुनिश्चित करेगा कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचे और टिकट एजेंट या दलाल इसका दुरुपयोग न कर सकें। जबकि कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों और अधिकृत टिकट एजेंट्स के लिए पहले दिन की 10 मिनट की पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

इससे पहले 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया था। अब यह नियम सामान्य आरक्षण के लिए भी लागू होगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 1 अक्टूबर से पहले अपने आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से लिंक कर लें। सामान्य आरक्षण विंडो प्रतिदिन सुबह 12:20 बजे से रात 11:45 बजे तक खुली रहेगी।

त्योहारों और शादियों के मौसम में टिकटों की मांग बढ़ जाती है। नए आधार-आधारित नियम से शुरुआती 15 मिनट की बुकिंग अधिक पारदर्शी होगी और धोखाधड़ी में कमी आएगी। यात्रियों को इस बदलाव के बारे में पहले से जानकारी और तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि आरक्षण प्रक्रिया में आसानी हो और वे अपनी यात्रा तय समय पर कर सकें।

Exit mobile version