नशे में धुत शासकीय कर्मचारी की बड़ी लापरवाही,सेनेटरी इंस्पेक्टर को सरकारी वाहन से मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान

बलौदाबाजार. जिले में नशे में धुत शासकीय कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नशे में धुत्त शासकीय वाहन चालक ने नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर को चपेट में ले लिया.गनीमत यह रही कि घटना में सेनेटरी इंस्पेक्टर बाल- बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक उक्त शासकीय वाहन बलौदाबाजार में पदस्थ बडे़ अधिकारी की है. शासकीय वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल डैमेज हो गई है. घटना के बाद इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना में घायल मनोज कश्यप सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पालिका बलौदाबाजार ने बताया कि घटना शासकीय महाविद्यालय के पास की है. घटना में मुझे ज्यादा चोट नहीं आई पर मोटरसाइकिल डैमेज हो गई है.

Exit mobile version