अमलीपारा जंगल में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब पीने को लेकर होता था विवाद

संदेश गुप्ता@धमतरी। अमलीपारा में महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतिका सुरमा मंडावी की हत्या उसी के पति ने ही की थी। शराब पीने के नाम पर अक्सर पत्नी करती झगड़ा करती थी, इसलिए पत्नी को रास्ते से हटाया। हत्या से पहले जंगल में ही पत्नी से शारीरिक संबंध बनाया था। 25 अगस्त को अमलीपारा के जंगल में महिला की लाश मिली थी। चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। जिससे शव की पहचान न हो सके। शव मिलने के 9 दिन बाद पकड़ा आरोपी पकड़ा गया है। 2018 में सुरमा और टोमन की शादी हुई थी।

Exit mobile version