रायपुर। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संतोषी नगर निवासी 38 वर्षीय महिला पुष्पा नामदेव उर्फ डॉली नामदेव से सब्जी बेचने वाले व्यक्ति ने 5.40 लाख रुपए की ठगी कर ली।
आरोपी राजू बाघ मोती नगर में सब्जी का ठेला लगाता था और खुद को अपना सहारा जन सेवा कल्याण समिति नामक सामाजिक संस्था का संचालक बताता था। उसने महिला को संस्था की सदस्यता देकर मुनाफे का हिस्सा दिलाने का झांसा दिया।
पीड़िता के मुताबिक, साल 2024 में राजू से पहचान होने के बाद वह उसके बहकावे में आ गई। राजू ने संस्थान से रोजगार और स्किल डेवलपमेंट की सुविधाएं देने का दावा किया। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने शुरुआती कुछ महीनों में थोड़ी रकम लौटाई, जिससे महिला को विश्वास हो गया और उन्होंने मार्च-अप्रैल 2024 के बीच करीब 7 लाख रुपए नगद व ऑनलाइन माध्यम से उसे सौंप दिए।
लेकिन बाद में राजू बाघ अचानक घर खाली कर फरार हो गया और फोन भी बंद कर दिया। जांच करने पर महिला को पता चला कि संस्था का कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है और पूरा मामला ठगी का था। दिसंबर 2024 में राजू ने लिखित एग्रीमेंट में 5.40 लाख रुपए लौटाने का वादा भी किया था, लेकिन अब तक पैसे नहीं लौटाए।
रकम मांगने पर आरोपी ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि कोर्ट जाने पर उठवा देने और जान से मरवाने की धमकी भी दी। पीड़िता का दावा है कि राजू ने अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा है। मामला गंभीर होने पर टिकरापारा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
